बच्चा चोर होने के शक में ग्रामीणों ने योजना अधिकारी, उसके पति को पीटा

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

हजारीबाग योजना अधिकारी ज्योत्सना दास और उनके पति विजय कुमार दास को ग्रामीणों ने पीटा क्योंकि उन पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया गया था। घटना मंगलवार को बड़कागांव थाना क्षेत्र के लंगटू गांव स्थित त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के एनटीपीसी कार्यालय के सामने हुई.

जानकारी के अनुसार योजना अधिकारी ने अपनी गाड़ी खड़ी की और चतरा जिला योजना अधिकारी मनु कुमार के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि दंपति ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया है और गुस्साए ग्रामीणों ने दंपति की पिटाई शुरू कर दी.

इस संबंध में योजना अधिकारी ज्योत्सना दास ने कहा कि बड़कागांव प्रशासन के अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय, पुलिस उपमंडल अधिकारी अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की समय पर अपनी टीम के साथ नहीं पहुंचे होते तो शायद उनकी जान नहीं बच पाती। उधर, दास ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि वे ऑफिस के काम से त्रिवेणी पहुंचे थे. वह कार्यालय के बाहर इंतजार कर रही थी तभी भीड़ ने आकर उन पर हमला कर दिया और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

लंगटू निवासी रतन भैया की पत्नी सुषमा कुमारी ने आरोप लगाया कि दंपति उनके एक साल के बच्चे को गोद से छीन रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने बताया कि पीड़िता को आवेदन मिल गया है. लोगों की पहचान कर किसी भी कीमत पर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी तिर्की ने आगे बताया कि उन्होंने बार-बार अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और ऐसी कोई बात हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

प्रशासन की ओर से योजना अधिकारी व उनके घायल पति का इलाज बड़कागांव में किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *