*विश्वविद्यालयों में जल्द ही जेपीएससी करेगा 2716 शिक्षकों की नियुक्ति, जेएसएससी ने प्लस टू शिक्षकों के 3120 पदों के लिए निकाला विज्ञापन*
*आरक्षित कोटे के रिक्तियों को भरने के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार हो रही बैकलॉग पदों पर नियुक्ति*
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जब भी झारखंड की जनता को किसी भी मंच से संबोधित किया है, तो उनका सबसे ज्यादा जोर युवाओं और उनके रोजगार पर ही रहा है. श्री सोरेन हमेशा कहते रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है. क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तलाशने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया हैं. स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए भी एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के बाद हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा कि राज्य में जल्द ही बंपर सरकारी नौकरी में बहाली होगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही. युवाओं के लिए नित नए-नए रोजगार खोज रहे मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य गठन के बाद पहली बार आरक्षित कोटे के रिक्तियों को भरने के लिए बैकलॉग पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है. राज्य में 5,836 शिक्षकों की नियुक्ति करने की दिशा में हेमंत सरकार ने पहल कर दी है. इसमें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा प्लस टू शिक्षकों के नियमित और बैकल़ॉग के लिए 3120 पदों का विज्ञापन निकलना शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री सोरेन ने रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा भी की है.
*बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए अबतक जारी किया गया पांच विज्ञापन.*
प्रदेश में आरक्षित कोटे के रिक्तियों को भरने के लिए बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी को अबतक 442 पदों के लिए अधियाचना भेजी गयी है. इसमें से आयोग द्वारा 317 पदों के लिए पांच विज्ञापन जारी भी हो चुका है. इसमें झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 26 पद, रिम्स रांची अंतर्गत परिचारिका श्रेणी-ए की प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 20 पद, झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए 3 पद, झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 3 पद और प्लस टू शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया 2022 के लिए 265 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है.
*जेपीएससी जल्द ही विश्वविद्यालयों में करेगा 2716 शिक्षकों की नियुक्ति.*
76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद श्री सोरेन ने रोजगार को लेकर भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालयों में 2716 शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए विज्ञापन जारी होगा. शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग द्वारा अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसएसी) को भेज दी गयी है.
*प्लस टू शिक्षकों के लिए निकाला जा चुका है 3120 पदों पर नियुक्ति विज्ञापन.*
इससे पहले 3 अगस्त 2022 को जेएसएससी ने प्लस टू शिक्षकों (स्नातकोत्तर) के पदों पर नियुक्ति के लिए 3120 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है. 3120 पदों में से नियमित 2855 पदों पर और बैकलॉग के 265 पदों पर स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 2855 पदों में से 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. वहीं, 718 पदों पर सीमित भर्ती (कार्यरत टीजीटी शिक्षकों के लिए आरक्षित) से शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसी तरह बैकलॉग पदों में 265 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया होगी. इसमें 204 पदों पर सीधी भर्ती और 61 पदों पर सीमित भर्ती होगी. शिक्षकों की नियुक्ति जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, भूगोल, हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, भौतिक, गणित, वाणिज्य, अंग्रेजी जैसे पदों पर होगी.
*ग्रेजुएट एसएससी परीक्षा का विज्ञापन दिसम्बर माह में ही जारी, अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार ने दी आर्थिक मदद.*
पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार की नीतियों के कारण 5 सालों से फंसे झारखंड ग्रेजुएट एसएससी प्रतियोगिता परीक्षा का रास्ता को हेमंत सोरेन ने बीते दिसम्बर 2019 में ही साफ कर दिया था. करीब 1000 पदों के लिए यह विज्ञापन जारी किया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आयोग ने जो नोटिफिकेशन जारी किया, उसमें कहा गया कि पूर्ववर्ती सरकार में इन पदों के लिए निकले विज्ञापन में जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, उन्हें फिर से परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. यानी हेमंत सरकार बेरोजगार अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद देने से पीछे नहीं हटी है. बता दें कि पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी वादों के तहत सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये और आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए इससे भी कम परीक्षा शुल्क निर्धारित किया हुआ है.