रांची प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा में औपचारिक मुलाकात की और साथ ही रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने रांची प्रेस क्लब के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मीडिया कप के फाइनल मुकाबले में शामिल होने की सहमति दी है. इस दौरान सीएम हेमन्त सोरेन ने वर्तमान कमिटी को शुभकामनाएं देते हुए कमिटी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री से मिलने वाले सदस्यों में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र, सचिव जावेद अख्तर, संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू साथ ही कार्यकरिणी सदस्यों में राकेश कुमार, संजय रंजन, किसलय सानू और धर्मेंद्र गिरी शामिल थे.
