शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन हिंदपीढ़ी : इमरान हसन

झारखण्ड
Spread the love

आज दिनांक 06 जुलाई 2022 को शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन हिंदपीढ़ी, नियर तस्लीम मस्जिद तिवारी टैंक रोड में किया गया।
उदघाटन समारोह की अध्यक्षता सदर अस्पताल के सी.एम.ओ डॉ विनोद कुमार ने किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सदस्य राज्यसभा श्रीमती महुआ मांझी उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का स्थापित होना हिंदपीढ़ी वासियों के लिए वरदान है।
आगे उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन सहयोग प्रदान करे तो हर बुनियादी सुविधाओं बहाली के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। अध्यक्षता करते हुए सदर अस्पताल के सी. एम.ओ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक संसाधनों में कमी नहीं होने दी जाएगी।
कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे सामाजिक संगठन युवा एकता मंच के सरपरस्त मो इमरान हसन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना तो हो गया अब सभी को सकारात्मक सहयोग करते हुए मुहल्ले वासियों को सहयोग पर बल दिया।
युवा एकता मंच अध्यक्ष मो राशिद जमील ने कहा कि युवा एकता मंच के अथक प्रयास से आज उपलब्धि प्राप्त हुए जो हिंदपीढ़ी के लिए बहुत बड़ा उपहार है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मो असलम, डॉ सजदा खातून,मो जावेद अख्तर,तौशिफ़ खान, मो वाहिद अंसारी(फियोना),अतीकुर्रहमान,शाहिद अख्तर,अब्दुल हसीब,असलम इब्राहिम,नौशाद अहमद तथा सदर अस्पताल के डॉ स्मृती कुमारी,कुलभूषण बाड़ा ( सिटी मैनेजर), ओवैस अहमद (पब्लिक हेल्थ मैनेजर), चंदा कुमारी (स्टाफ़ नर्स), मंजुषा टोप्पो,पूनम शर्मा, तारा तिर्की (ए. एन. एम),मरकज़ी चौरासी पंचायत के सदर मो इस्लाम साहब,राइन पंचायत के सदर हाज़ी मो फ़िरोज़,कम्युनिस्ट नेता नदीम खान,मो इस्लाम, डॉ तारीक हुसैन,मो ताहिर,गुड्डू,सरताज आलम,अयूब राजा,लड्डन खान,मनव्वर उर्फ भुट्टो आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *