झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं मांडर की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने माननीय मुख्यमंत्री से कांके रोड स्थित आवास में मुलाकात किया, आधे घंटे चली इस मुलाकात में सहायक पुलिसकर्मियों के समाप्त हो रहे अनुबंध को पुनः बहाल करने एवं उनकी मांगों पर विचार करने पर बात हुई साथ ही होमगार्ड पर छः वर्ष पूर्व पास हुए अभियर्थियों के बहाली पर आ रही गतिरोध को दूर करने पर सार्थक विमर्श हुआ।
श्री तिर्की ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की मनरेगा सिंचाई कूप का पेमेंट को रिलीज किया जाए क्योंकि अधूरे निर्मित सिंचाई कूप बरसात में धंस जा रहे हैं।
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने माननीय मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट राज्य के विस्वविद्यालयों की ओर कराया उन्होंने बताया राज की एक भी विश्वविद्यालय नेक+/नेक++ ग्रेडिंग वाले नहीं है वैसे में दूसरे राज्यों से पीएचडी करने वाले को अधिक अंक मिल रहे हैं जबकि राज्य के विवि से पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हो रहें हैं ऐसे में सरकार को चाहिय नियामावली में परिवर्तन कर ग्रेडिंग सिस्टम को हटा दिया जाय।