सदान मूलवासी मंच द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

रांची न्यूज़
Spread the love

आज दिनांक 18 सितंबर 2022 दिन रविवार सरना सदान मूलवासी मंच द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन रांची प्रेस क्लब में किया गया।
दिनांक 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से अल्बर्ट एक्का चौक मेन रोड रांची में सरना सदान मूलवासी मंच के द्वारा करम मिलन समारोह किया जा रहा है। मंच का उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। साथ ही इसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मत्री गणों, सांसद गण, विधायक गण और गन्य मान्य लोगों का स्वागत किया जाएगा साथ ही 21 मौजा के पहानों का स्वागत किया जाएगा।
हमारे मुख्य मंच में नागपुरी ठेठ नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ हमारे मंच के सामने ढोल ढाक नगाड़ा शहनाई ताशा पार्टी साहित्य पारंपारिक नृत्य का कार्यक्रम भी चलेगा इसके साथ ही साथ बच्चों का भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रांची के तमाम धार्मिक संस्थाओं को एवं सरना समितियों को आमंत्रित किया गया है। उन पदाधिकारियों का भी सम्मान एवं स्वागत किया जाएगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरना सदान मूलवासी मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मुख्य रूप से लगे हुए हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे के साथ तमाम जाति धर्म को लेकर एक प्रेम भावना का संदेश देते हुए कर्मा मिलन समारोह का आयोजन करना।
इस बैठक में मंच के संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल, कुमुद वर्मा, अध्यक्ष सुरज टोप्पो, महिला अध्यक्ष अर्चना मिर्धा, महासचिव पवन कुमार, शिल्पी कुमारी बर्मा, विनय सिंह, हेमंत बारला, मोहन तिर्की, रोहित कुमार, सचिन मुंडा, अंकित शाह, शाहिद रहमान, सद्दाब अमहद खान, राहुल वर्मा, सुमित वर्मा, कौशल कुमार, सहित और भी कमेटी के लोग उपस्थित थे।
*इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आमंत्रित मंच के मुख्य संयोजक रंजीत टोप्पो, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पाहन, केंद्रीय धूमकुड़िया महासचिव अभय भूत कुंवर, केंद्रीय सरना समिति के महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, बिरसा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल उराव*, आदि सभी सरना समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे।
नंद किशोर सिंह चंदेल
संस्थापक
सरना सदान मूलवासी मंच
9470331233/8102110042

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *