हेमन्त सरकार ने किए किसानों के 5800 करोड़ रु० कर्ज़ माफ Iछोटे छोटे किसानों के 50000 रु० तक का किया गया कर्ज़ माफ Iकैबिनेट में किया गया प्रस्ताव मंजूर Iहेमन्त सरकार ने किसानों से किये वायदे को किया पूरा Iजहाँ पूरे देश मे किसान आंदोलनरत है I कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है , किसान सड़को पर उतर आए है , वहीं झारखंड सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला किया है. सरकार ने छोटे छोटे किसानों का 50 हजार रुपये तक ऋण माफ करने का निर्णय लिया है I बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया. इस मद में सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. कैबिनेट की बैठक में कुल 63 प्रस्तावों को मंजूरी मिली Iसभी कर्जदारों किसानों में से क़रीब चार लाख किसानों का ऋण माफ़ नहीं होगा. कुल 12.93 कर्जदारों में से 9.07 लाख का ही क़र्ज़ माफ किया जाएगा I बाक़ी खाता एनपीए हो चुका है या वो मान्य नहीं है. कुल क़र्ज़ 5,800 करोड़ माफ होंगे I मार्च 2020 तक के कर्जदारों को रखा गया है I